Pages

Saturday, May 25, 2013

चीन से विवादों का स्थायी हल जरूरी

वेदप्रताप वैदिक | May 24, 2013, 08:11AM IST
प्रधानमंत्री ली केकियांग की यात्रा में सीमा का सवाल, व्यापार असंतुलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुलझे रहे।

अगर ली अपने बयानों में कहीं यह भी कह देते कि वे भारत को सुरक्षा-परिषद का स्थायी सदस्य बनवाने के लिए कटिबद्ध हैं तो उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक हो जाती। वे भारत का कर्ज अदा कर देते।