Pages

Sunday, August 11, 2013

नरेंद्र मोदी यांनी हैदराबादेत केलेले संपूर्ण भाषण

हैदराबाद में नरेंद्र मोदी ने तेलगू में भाषण की शुरुआत की। अपने भाषण की शुरुआत उन्‍होंने इस तरह से नमस्‍कार करके की- सोधरा, सोधरी, मनोलारम, नमस्‍कारम। अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा- आपलोग 17 सि‍तंबर को हैदराबाद डे मनाते हैं, और मेरा सौभाग्‍य है कि इस दि‍न मेरा जन्‍मदि‍न भी है। मैं आंध्र प्रदेश भाजपा के सभी वरि‍ष्‍ठ नेताओं को हृदय से अभि‍नंदन करता हूं। उन्‍होंने इस पॉलि‍टि‍कल सभा का समाज सेवा के लि‍ए उत्‍तम तरीके से उपयोग कि‍या। और मैं आंध्र के युवकों को अभि‍नंदन देता हूं कि उन्‍होंने इस जनसभा में पांच रुपया रजि‍स्‍ट्रेशन फी देकर उत्‍तराखंड के पीड़ि‍तों के, उनके दर्द के साथ अपने आपको जोड़ने का उत्‍तम प्रयास कि‍या है। इसलि‍ए मैं आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं। अभि‍नंदन करता  हूं।